बिलासपुर- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष फूलों देवी नेताम का बड़ा बयान….. होने वाले 2023 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 40 परसेंट 90 में 36 सीटों में महिला उम्मीदवार को टिकट देने करेंगी मांग…… देश में सबसे ज्यादा छत्तीसगढ़ में महिला विधायक हैं….. आलाकमान से करेंगे मांग ज्यादा से ज्यादा टिकट महिला प्रत्याशी को दें….. यूपी की तरह छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से 40 परसेंट टिकट दिए जाने की है उम्मीद……