Bilaspur Crime News: छत्तीसगढ़ में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। वहीं अपराध दर भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश में क्राइम कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर बदमाशों की काली करतूत देखने को मिली है। दरअसल एक नकाबपोश ने घर पर खड़ी थार को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक ताजा मामला मुंगेली जिले का है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि नकाबपोश एक अज्ञात शख्स थार की तरफ आ रहा है। आशंका जताई जा रही है कि पहले थार के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डाला गया है। उसके बाद उसे आग के हवाले कर दिया गया है। घटना को लेकर सिटी कोतवाली प्रभारी संजय सिंह राजपूत ने बताया कि ओमकार ठाकुर के घर का मामला है, जहां उनके थार को अज्ञात बदमाश ने आग के हवाले कर दिया है।