7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Janjgir Champa News: घर पर सोई बुजुर्ग महिला जिंदा जली, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका, मचा हड़कंप

CG News: जांजगीर चांपा जिले के ग्राम सेमरा में मिट्टी के घर में सो रही बुजुर्ग महिला की जिन्दा जलने से मौत हुई है। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई गई है।

2 min read
Google source verification
Janjgir Champa News

Janjgir Champa News: घर में आग लगने से सो रही बुजुर्ग महिला जिंदा जल गई। आग की लपटें इतनी भयंकर थी कि महिला खाट में सोई अपने आप को बचाने का प्रयास भी नहीं कर पाई। इससे पहले वह जलकर राख हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुट गई। मिट्टी का घर होने से आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है। फिलहार शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

नवागढ़ थाना अंतर्गत गौरव ग्राम सेमरा निवासी 70 वर्षीय महिला बुधनी बाई मिट्टी के घर में अकेली रहती थी। बगल के दूसरे मकान में उसके पुत्र लोग रहते थे। हर रोज की भांति शनिवार की रात 9 बजे खाना खान के बाद बुजुर्ग महिला सो गई। दूसरे मकान में उसके पुत्र परिवार सहित सो रहे थे।

शनिवार की रात करीब 11 बजे बुधनी का पुत्र उठा तो देखा कि घर में आग लग गई। वह अपनी मां को बचाने का पहले प्रयास करने लगा। लेकिन आग की लपटें इतनी भयंकर थी कि नजदीक में कोई नहीं जा सकते थे। साथ ही धुंआ के कारण कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। आग की लपटें और तेज हो गई। इसके बाद पड़ोसियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन सफल नहीं हो पाए।

यह भी पढ़े: Huge fire in barn: खलिहान में लगी भीषण आग से 7 ट्रैक्टर धान जलकर खाक, किसान बोला- अब कैसे चुकाऊंगा कर्ज?

सूचना पर तत्काल नवागढ़ थाना प्रभारी भास्कर शर्मा सहित सदलबल मौके पहुंचे। इसके बाद दकमल बुलाया गया। फायर बिग्रेड भी आधे घंटे बाद पहुंच गई। इसके बाद आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। बाद में दकमल द्वारा आग पर काबू पाया गया। तब तक देर हो गई। बुजुर्ग महिला पूरी तरह से जलकर राख हो गई थी। जब आग लगी तो खाट में सोई थी।

घटना के हालात को देखते हुए शॉर्ट सर्किट होने के बाद आग लगने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई की है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पीएम रिपोर्ट से बुजुर्ग महिला की मौत के कारण का पता चल सकेगा। मामले में पुलिस जांच कर रही है। ज्ञात हो कि महिला कच्चा मकान में रहती थी। साथ ही ऊपर पटाव था, जिसमें लकड़ी भी था, इससे आग ज्यादा बढ़ गई। पूरा मकान जलकर खाक हो गया।