Crime News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शराब कोचिया और सेल्समैन के बीच रोड में जमकर मारपीट हुई। बताया जा रहा है कि पहले तो उसने दुकान के सेल्समैन से गाली-गलौज की, फिर कॉलर पकड़कर हाथापाई की कोशिश की। कर्मचारियों ने पहले समझाइश दी लेकिन जब वह नहीं माना, तो घेरकर उसकी पिटाई कर दी। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम करीब चार बजे एक व्यक्ति अपने साथी के साथ सिरगिट्टी शराब दुकान पहुंचा। उसने बड़ी मात्रा में शराब खरीदी और वहीं खड़े-खड़े बोतल खोल दी। बोतल का होलोग्राम फाड़ने के बाद उसने शराब को खराब बताते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। सेल्समैन जब उसे समझाने बाहर आया, तो कोचिए ने उसका कॉलर पकड़ लिया।