मेडिकल मोबाइल यूनिट के डॉक्टर और स्टॉफ के साथ वकील द्वारा की गई मारपीट के विरोध और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार को स्लम क्षेत्रों में जाकर नागरिकों का इलाज करने वाली मेडिकल मोबाइल यूनिट की सेवा पूरे जिले में बंद रही। मोबाइल यूनिट ऑपरेटरों ने मारपीट की घटना से झुब्ध होकर स्वास्थ्य सेवाएं बंद रखीं। इधर नगर पालिक निगम के कर्मचारियों ने दिन भर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया । कर्मचारी संघ के बैनर तले विकास भवन से रैली निकाल कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए तत्काल गिरफ्तार करने और
शासकीय कार्य में लगे कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग को लेकर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा ।