2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर

टैरेस पर ऊगा रहे आर्गेनिक फल, शौक़ पूरा करने के साथ-साथ दे रहे प्रकृति संरक्षण का सन्देश

प्रकृति हमसे कुछ नहीं मांगती सिर्फ देती है। इसके बदले में हमें सिर्फ इसके दोहन से बचना होगा।

Google source verification

बिलासपुर – बढ़ती जनसँख्या और तेजी से ख़तम होती हरियाली के बीच एक ऐसे बिलासपुरियन है जिन्होंने अपने टैरेस पर अपने लिए फल और शुद्ध वातावरण की व्यवस्था कर ली है। रिंग रोड चंदेला नगर निवासी कॉलिंस ने अपने टैरेस को एक गार्डन में तब्दील कर दिया है। केनेथ कॉलिंस कहते है कि शहर में बीते दशक में तेजी से हो रहे निर्माण कार्य के चलते पेड़ पौधों की जगह कंक्रीट की इमारतों ने ली है। ऐसे एक ओर जहां हरियाली कम हो रही है वहीं दूसरी और पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है। इसी को देखते हुए उन्होंने निर्णय लिया कि वह अपने टैरेस पर गार्डनिंग करेंगे। जिससे प्रकृति को कम से कम अपने परिवार के जरुरत जितनी ऑक्सीजन का सहयोग दे सके।

केनेथ कॉलिंस बताते है की उन्होंने कोरोना काल के दौरान इसकी शुरुआत की थी। उनका कहना है की प्रकृति हमसे कुछ नहीं मांगती सिर्फ देती है। इसके बदले में हमें सिर्फ इसके दोहन से बचना होगा। केनेथ ने सबसे पहले अपने छत पर अलग अलग तरह की सब्जिया लगाई। पुरे कोरोना काल के दौरान उन्होंने खुद से उगाई गई सब्जिया खाई और अपने पड़ोसियों को भी खिलाई। लेकिन सब्जियों में लगने वाले कीड़ो की समस्या को देखते हुए अब वह फलदार पेड़ो की गार्डनिंग कर रहे है। आज कॉलिंस की टैरेस पर रेड बेर्री, सहतूत, आम, अमरुद, निम्बू, माल्टा, अंगूर और अनार जैसी कई तरह की फलदार पेड़ मौजूद है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8mtug6


पूरी तरह से आर्गेनिक फलों का ले रहे आनंद


आज के समय में फलो की खेती से लेकर उन्हें पकाने तक केमिकल का इस्तमाल किया जाता है। इससे उनके स्वाद पर असर तो पड़ता ही साथ ही साथ ऐसे फल हमारे शरीर के लिए नुकसान दायक भी होते है। वही केनेथ अपने टैरेस गार्डनिंग के लिए किसी भी तरह के केमिकल फ़र्टिलाइज़र का इस्तमाल नहीं करते है। उन्होंने बताया की इन पेड़ो के लिए वह खुद गोबर, बेसन, गौमूत्र, दही और गुड़ की सहायता से खाद त्यार करते है। इससे उनके फलो का स्वाद और भी बढ़ जाता है और इसके कई हेल्थ बेनिफिट भी है।

line_se.jpeg
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8mtuge
fl_hai_bhai.jpeg


जरा से प्रयास से हम अपने शहर को ग्रीन सिटी बना सकते है


महज तीन साल के अंदर ही अपने टैरेस पर फलदार पेड़ो की गार्डनिंग कर रहे कॉलिंस का कहना है कि हम शहरवासी मिलकर इस शहर को फिर से हरा भरा बना सकते है। यह बिकुल सही बात है की आज के भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी में इंसान के पास समय की कमी है। लेकिन अगर हम अपने आने वाली जनरेशन के लिए सोचे तो ऐसे एफर्ट हमारे पीछे आने वाली जनरेशन के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनेंगे। इससे आने वाली जनरेशन भी पेड़-पौधों का महत्त्व समझेगी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8mtugi