बिलासपुर . थाइलैण्ड में आयोजित इंडोथाई पहली द्विपक्षीय अंतराष्ट्रीय बेसबॉल प्रतियोगिता में टीम इंडिया की ओर खेलते हुए बिलासपुर के तीन खिलाडिय़ों ने थाइलैण्ड को हराकर गोल्ड मेडल जीत शहर का नाम रोशन किया। तीनों ही खिलाड़ी रविवार को हावड़ा-मुम्बई मेल से शहर पहुंचे। खिलाडिय़ो से पहुंचने से पहले ही खेल संघ और खिलाडिय़ों के अभिभावक रेलवे स्टेशन पहुंचे और तीनों खिलाडिय़ों का भव्य स्वागत किया। जीत की खुशी तीनों खिलाडिय़ो के चेहरे पर साफ झलक रही थी।