बिलासपुर. समग्र हिन्दू समाज द्वारा माघी पूर्णिमा व संत रविदास जयंती के पावन अवसर पर 5 फरवरी 2023 को गीतांजलि पार्क स्थित मंदिर, शिक्षक कालोनी स्थित शिवमंदिर में हिंदुत्व के गौरव, अपने बहादुर, जाबांज, धर्मनिष्ठ, देशभक्तों के इतिहास से जनसामान्य को अवगत कराया जाएगा। अपने पूर्वजों की गलतियों हेतु माफी मांगते हुए उन बहादुर हिंदुओं के वंशज सफाई मित्रों का सम्मान कर समग्र हिंदू समाज उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करेगा। उसके बाद उनके साथ ही मंदिर प्रांगण के ही सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रसाद वितरित किया जाएगा। यह निर्णय साप्ताहिक सुन्दर काण्ड के 27वें सतत् आध्यात्मिक पाठ में अभिषेक नगर स्थित द्रौपदी राठौर के आवास पर सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में सत्यनारायण पांडेय, आर पी मिश्रा, नरेंद्र गोपाल, अनिल तिवारी, प्रमोद अवस्थी, उमेश पांडेय, संतोष सोनी, ईश्वर तिवारी, भूपेंद्र यादव, द्रोपती राठौर, आशा कौशिक, सरस्वती कृति कश्यप, रामसखी गोस्वामी हीरा देवी, संजू दुबे, लक्ष्मी ताम्रकार, कालेश्वरी साहू, प्रियंका त्रिपाठी, लक्ष्मी जयसवाल, पूजा तिवारी, रामशिला कश्यप, महेश कुमार राठौर, भूपेंद्र सिंह राठौर उर्मिला शिवहरे, आखिलानन्द पांडेय आदि उपस्थित थे।