20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर

बरेला सरपंच की कार जली, जुर्म दर्ज

जरहागांव थाना क्षेत्र के ग्राम बरेला का मामला  

Google source verification

तखतपुर. तखतपुर समीपस्थ ग्राम बरेला में जरहागांव ब्लॉक कांग्रेस सचिव व बरेला के सरपंच कृष्णा यादव की कार को अज्ञात लोगों ने बीती रात आग लगा दी। इसके अलावा आरोपियों के द्वारा दो अन्य जगहों पर संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है। जरहागांव पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

पुलिस के अनुसार ग्राम बरेला निवासी सरपंच कृष्णा यादव पिता बंशीलाल यादव रात्रि में अपनी कार क्रमांक सीजी 10 एके 6800 को अपने घर के बाहर खड़ा किया हुआ था। रात को 2 बजे घर के बाहर कुछ आवाज आ रही थी। दौड़ के बाहर आकर देखा तो कार में आग लगी हुई थी और बाहर कुछ पत्थर और माचिस रखे हुए थे। जब तक आग पर काबू पाया जाता, कार जलकर पूरी तरह जल चुकी थी। अज्ञात आरोपियों द्वारा इसके अलावा बरेला के ही एक कार का शीशा तोड़ दिया व राम जानकी मंदिर के पास सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 455, 427 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।