बिलासपुर. बेटे की मौत से दुखी मां बेटे के लिए इंसाफ की मांग करते हुए सिम्स तक पोस्ट मार्टम कराने पहुंची। कैमरे के सामने मां ने रोते बिलखते हुए कहां की मेरे बेटे की हत्या हुई है। किसी ने उसकी हत्या कर शव को फंदे से टांग दिया है। मुझे इंसाफ चाहिए, कहते हुए न्याय की गुहार लगाई है। सिम्स में पोस्ट मार्टम व वीडियो ग्राफी के बाद स्थिति स्पष्ट होगी की हत्या है फिर युवक ने फंदे में झूल कर आत्म हत्या की है। पुलिस मामले में पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के ही स्थिति स्पष्ट होने का हवाला दे रही है।
तखतपुर बेलसरी निवासी योगेश पिता राजू खांडेकर (19) का शव ग्राम जोरापरा में लोहे की पाइप में लटका हुआ गुरुवार सुबह लोग को दिखाई दिया था। तखतपुर पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर तखतपुर पुलिस ने तखतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पोस्ट मार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक का मोबाइल व बाइक गायब है। परिजनों ने हत्या की आशंका पर शव का अंतिम संस्कार न कर दुबारा से एक्सपर्ट से पोस्ट मार्टम कराने की मांग को लेकर अड गए। परिजनों की मांग को मानते हुए तखतपुर पुलिस ने शव को बिलासपुर के सिम्स रेफर करवा दिया। सिम्स में मृतक का पोस्टमार्टम चल रहा है।
एसपी कार्यालय घेरने का प्रयास
तखतपुर से बिलासपुर पहुंचने परिजन व ग्रामीणों ने न्याय की गुहार लगाते हुए एसपी कार्यालय के सामने ही रूक गए। कानून व्यवस्था बनाने पहले से ही सिविल लाइन पुलिस व अन्य थानों की पुलिस पहले से ही मौजूद थे। एसपी कार्यालय पहुंचे परिजनों को सिविल लाइन व पुलिस टीम ने सिम्स में पहले पोस्ट मार्टम कराने की समझाइस देकर भेज दिया।
बेटे की हुई है हत्या इंसाफ चाहिए
योगेश खांडेकर की मां सरस्वती खाडेंकर ने कहा की मेरे बेटे की धोखे से हत्या की गई है। हत्या को आत्म हत्या का रूप देने के लिए फंदे से टांग दिया गया है। मुझे इंसाफ चाहिए, बेटा घर से निकला था वह काफी खुश का किसी से उसकी कोई दुश्मनी होने की जानकारी न होने की बात भी कही।
वर्जन…
युवक ने सुसाइड किया है सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पंचनामा के बाद पोस्ट मार्टम कराया था। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। सिम्स में दुबारा से पोस्टमार्टम किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
दमोदर मिश्रा, तखतपुर थाना प्रभारी