9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर

जो देश में किसी ने नहीं किया, सीएम भूपेश कर रहे-तोगड़िया

कांग्रेस हो या भाजपा, जो हिंदू हित की बात करेगा, हम उसके साथ

Google source verification

बिलासपुर. मध्यप्रदेश जाते समय अल्प प्रवास पर बजरंग दल के प्रमुख डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया बिलासपुर पहुंचे। इस बीच पत्रकारों से चर्चा में कहा कि जो देश में किसी ने नहीं किया, वो काम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर रहे। रामवन पथ गमन निर्माण, गोवंश की सुरक्षा के लिए काम, किसानों को उनकी कीमत देना बेहद सराहनीय है।


कांग्रेस सरकार आने पर कर्नाटक में बजरंग दल पर प्रतिबंध के सवाल पर तोगड़िया ने कहा कि भाजपा-कांग्रेस नेताओं का एक भी घर बताएं, जहां हनुमान की प्रतिमा या चित्र न हो। राजनीति है, बयानबाजी चलती रहती है। न्होंने कहा कि कांग्रेस हो या भाजपा जो हिंदू हित की बात करेगा, हम उसके साथ हैं। तोगड़िया ने कहा कि केंद्र में ९ साल से भाजपा की सरकार है, फिर भी हिंदू खतरे में हैं। केंद्र सरकार के रिपोर्ट कार्ड को लेकर तोगड़िया ने कहा, थोड़ा इंतजार करिए, हिंदुस्तान की जनता रिपोर्ट कार्ड देगी। आप लूप लाइन पर हैं के सवाल पर तोगड़िया ने कहा कि वो कभी किनारे नहीं थे। चार महीने से देश भर के दौरे में हैं। नंदकुमार साय के कांग्रेस प्रेवश पर कहा कि आजकल कोई कांग्रेस में जा रहा है तो कोई भाजपा में जा रहा है। लव जेहाद पर सीएम के बयान पर बोले ऐसा हो रहा होगा, इसलिए उनको बोलने का मौका मिला है।


गौहत्या बंदी का नहीं कानून
उन्होंने कहा कि गौ हत्या तो कम हुई है, पर बंद नहीं हुई है। दुर्भाग्य की बात है कि देश में गौहत्या बंदी का कानून ही नहीं है। देश में गौ हत्या बंदी का कानून और कानून के अंतर्गत गौ हत्या करने वाले को आजीवन कारावास करने का प्रावधान होना चाहिए।