बिलासपुर. रेलवे में निर्माण कार्य के चलते दर्जन भर से अधिक गाडिय़ां आज रद्द रही। टे्रन रद्द होने के कारण रेलवे स्टेशन में यात्रियों की काफी भीड़ जमा हो गई। प्लेटफार्म में पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण यात्री काफी परेशान नजर आए। मंगलवार को सभी रुट की लगभग 16 टे्रनें रद्द रही। मालूम हो कि बिलासपुर ज़ोन की ओर से चलने वाली लगभग सारी गाडिय़ां या तो लेट चल रही हैं या तो रद्द कर दी गयी हैं। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं रेलवे द्वारा कोई व्यवस्था न होने के कारण प्लेटफार्म में स्थित वेटिंग हॉल पूरी तरह से भर गया है। यात्री गाड़ी के इंतजार में जहां जगह मिली वहीं पर पनाह ले लिए। बिलासपुर जोन से चलने वाली करीब 22 टे्रनें 50 दिनों के लिए रद्द की गई है।
