9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर

योग शिविर: कोरोना ने सिखा दिया कि सुरक्षित रहना है तो योग नियमित करें

योग आयोग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय योग शिविर शहर के सीएमङी कॉलेज मैदान में आयोजित किया गया था। जिसमे योग प्रशिक्षण के साथ ही साथ छात्र, युवा, महिला, बुजुर्गों को हास्य योग, जलनेती, यातायात नियम व महिला सुरक्षा की भी जानकारी दी गई।

Google source verification

बिलासपुर. कार्यक्रम में संतोष रजक व उनके साथियों के द्वारा नाटक के माध्यम से भूपेश सरकार की उपलब्धियों को भी प्रदर्शित किया गया। छत्तीसगढ योग आयोग के इस शिविर में रविवार को योग, ध्यान, व्यायाम, जुम्बा के बाद मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया था। इस दौड़ में 5 साल के बच्चे से लेकर 85 साल के बुजुर्ग भी शामिल हुए।


रविवार को कार्यक्रम में अतिथि के रूप मे छत्तीसगढ पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, बीडीए के पूर्व अध्यक्ष अनिल टाह, पूर्व महापौर राजेश पाण्ङेय, छत्तीसगढ़ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह, पूर्व योग आयोग सदस्य मंजु दीदी द्वारा दीप प्रज्वलित कर छत्तीसगढ महतारी व भारत माता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। वहीं कार्यक्रम के अंत में मे प्रतियोगियो को शील्ड व प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8hxy5r

हमें नियमित योग करना चाहिए
योगियों को उद्बबोधित करते हुए छत्तीसगढ पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा कि हमें नियमित योग करना चाहिए, इससे शरीर मे उर्जा का संचार होता है। जिससे हम बिना रुके दिनचर्या के कामों को असानी से कर सकते हंै । छत्तीसगढ शासन द्वारा योग व खेलकूद के माध्यम से युवाओ को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य बनाया जा रहा है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8hxy5y

रोग व महामारी से बच सकते हैं
बीङीए के पूर्व अध्यक्ष अनिल टाह ने कहा कि करोनाकाल में हम सबको सीखने को मिला कि यदि हम अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो नियमित रूप में योग, ध्यान और व्यायाम करें। इससे हम रोग व महामारी से आसानी से बच सकते हैं ।

इसे भुलाना सबसे बड़ी भूल होगी
नगर निगम के पूर्व महापौर राजेश पाण्ङेय ने कहा कि आदि काल से ॠषी मुनियों के माध्यम से हम सभी को योग का ज्ञान मिला है। आधुनिक युग मे इसे भुलाना हमारे लिए सबसे बङी भूल होगी। छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह ने कहा कि निरोगी रहने की लिए अनिवार्य रूप से हमें योग, ध्यान व व्यायाम करना चाहिए। इससे हम स्वयं भी स्वस्थ रहेंगे और हमारा परिवार व समाज की स्वस्थ रहेगा। इससे हम स्वस्थ व विकसित भारत का निर्माण कर सकते हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8hxy62

प्रकृति से खिलवाड़ नहीं करें
ब्रम्हकुमारी प्रमुख मंजू दीदी ने कहा कि हमें प्रकृति के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए । बल्कि शुद्ध हवा, पानी व सूर्य की रोशनी लेनी चाहिए नियमित योग अभ्यास करना चाहिए इससे हम हमेशा स्वस्थ बने रहेंगे।


ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम को सफल बनाने छत्तीसगढ योग आयोग मास्टर ट्रेनरों के साथ ईनाया फाउंडेशन के सदस्य अब्दुल खालिद, आजम मिर्जा, राहुल गबेल, नजीम खान, अपूर्व, मेघा दत्ता, आतिफ अमन, मोहसीन खान, विनिता गबेल, शारुख खान व जिला योग आयोग प्रमुख अविनाश दुबे, शुद्ध योग केंद्र से मोनिका पाठक, मास्टर ट्रेनर लिली ठाकुर, सतीश बरेठ, रश्मि सारथी, राजेश त्रिवेदी, प्रीत बाला, आरती वर्मा, अनुराग विश्वकर्मा, श्वेता गुप्ता, अंकित भोई, योगिता बरेठ आदि की भूमिका रही।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8hxy64