Video: अर्चना पूरन सिंह के बेटे का लेटेस्ट लुक वायरल, लोगों को याद आया DDLJ स्टार
Ayushmaan Sethi: बॉलीवुड एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह के बेटे का लेटेस्ट लुक इंटरनेट पर छाया है। इस हैंडसम हंक को देख कर लोगों को DDLJ के स्टार की याद आ गई। अर्चना और उनके बेटे आयुष्मान सेठी को एड शीरन की पार्टी में देखा गया था।
यह भी पढ़ें: शाहरुख के सिग्नेचर पोज में एयरपोर्ट चेकिंग का वीडियो वायरल, फौजी जवान भी हंसने लगा
यहां उन्होंने पैपराजी के लिए पोज दिए। इसी का वीडियो वायरल है। इसमें आयुष्मान के लुक को देख लोग उन्हें डीडीएलजे का अगला स्टार बता रहे हैं। दरअसल वो अपने पापा की कॉर्बन कॉपी लग रहे हैं। इसलिए उन्हें देख लोगों को शाहरुख की फेमस फिल्म डीडीएलजे के कुलजीत यानी परमीत सेठी की याद आ गई। आप भी देखिए वीडियो: