Jaya Bachchan Video Amid Aishwarya Abhishek Seperation: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की अटकलों के बीच जया बच्चन का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जया बच्चन अपनी बहू ऐश्वर्या को लेकर ऐसी बत कहती हुई दिख रही हैं, जिसके बाद लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। इस इंटरव्यू में जया बच्चन अपनी बहू ऐश्वर्या को अपनी बेटी कहने से इनकार करती हैं। जया बच्चन ने आगे कहा कि ऐश्वर्या उनकी बेटी नहीं बहू हैं और बेटी और बहू में फर्क होता है। इसके बाद जया बच्चन से सवाल किया गया कि क्या वह ऐश के साथ सख्त रवैये से पेश आती थी? इस पर उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या को लेकर सख्त होने की जरूरत नहीं है और उन्होंने यह जिम्मेदारी ऐश्वर्या की मां पर छोड़ दिया है। यानी मां ही अपनी बेटी को डांट सकती हैं। बता दें कि जया बच्चन का यह वीडियो पुराना है, लेकिन ऐश्वर्या और अभिषेक के तलाक की अफवाह के बीच यह फिर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग जया बच्चन को ट्रोल कर रहे हैं।