Karishma Kapoor: फेमस एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने इस साल फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ से कमबैक किया था। दर्शकों को ये मूवी पसंद आई। फिलहाल करिश्मा कपूर के बेटे का एक वीडियो वायरल है। उन्हें देख लोगों को किसी बॉलीवुड एक्टर की याद आ गई।
यह भी पढ़ें Dharmendra का बदलते रूप वाला वीडियो वायरल, ‘हीमैन’ का ये अंदाज आपने देखा क्या?
करिश्मा के साथ उनके बेटे कियान कपूर (Kiaan Kapoor) का लेटेस्ट लुक देख लोगों को संजय दत्त (Sanjay Dutt) की याद आ गई। लोग बोले ये तो एक्टर की कार्बन कॉपी लग रहा है। कुछ ने कहा कि संजय दत्त बचपन में ऐसे ही दिखते थे। इस वायरल वीडियो में कियान कपूर, उनकी बहन समायरा और मां करिश्मा कपूर दिख रही हैं। यहां देखिए वीडियो: