Kid Dancing On Lata Mangeshkar Song: स्वर कोकिला लता मंगेशकर के गाने आज लोग सुनते हैं। इन पर डांस भी करते हैं। उनके गाने पर इन दिनों एक बच्ची का डांस सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें वो लता जी के ‘आजा वे माही’ गाने पर डांस करती नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें: भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह को मिला नया ‘बाबू’! Video देख लोगों ने पूछा कौन है वो…
छोटी सी बच्ची का ये क्यूट डांस वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। खासकर इसके एक्सप्रेशन कमाल के हैं। दो चोटी बांधे लता जी के गाने पर डांस करती बच्ची का ये वीडियो आपको भी जरूर देखना चाहिए।