31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बदायूं

आफत की बारिश, दीवार ढहने से चार लोगों की मौत

सुबह इस्लामनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में छत गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई वहीं शाम को सहसवान कोतवाली क्षेत्र के मोइनुद्दीनपुर गांव में एक पुराने मकान की दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि लगभग 15 लोग घायल हो गए हैं।

Google source verification

बदायूं। लगातार हो रही बारिश के बाद पुराने मकानों का गिरना जारी है। मकान की दीवार गिरने ने अलग-अलग हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। सुबह इस्लामनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में छत गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई वहीं शाम को सहसवान कोतवाली क्षेत्र के मोइनुद्दीनपुर गांव में एक पुराने मकान की दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि लगभग 15 लोग घायल हो गए हैं। गम्भीर रूप से घायलों हायर सेंटर रेफर किया गया है। वहीं घायलों का इलाज बदायूं जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं।

20 लोग आए चपेट में

बदायूं के सहसवान कोतवाली क्षेत्र के मुइनुद्दीन में बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे जिसको देखने के काफी लोग इकट्ठे थे, कुछ लोग दीवार के ऊपर बैठे थे तो कुछ दीवार से टेक लगाये खड़े थे। दीवार काफी पुरानी औऱ जर्जर थी, जो अचानक भरभरा कर गिर पड़ी। आसपास खड़े लगभग 20 लोग उसकी चपेट में आ कर दब गये। अचानक दीवार गिरने से वहां के लोगो में अफरा तफरी मच गई। तुरन्त मलबा हटा कर लोगों को अस्पताल भेजा गया। दीवार के नीचे दबने से तीन लोगों की मौत हो गई है वहींं इस्लामनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में मकान की छत गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई।