केशवरायपाटन. अक्षय तृतीया पर भगवान केशवराय महाराज का विशेष श्रृंगार कर पूजा-अर्चना की गई। चम्बल नदी के किनारे स्थित पौराणिक केशव धाम मंगलवार को दिनभर भगवान के दर्शन के लिए खुला रहा। यहां सुबह से चम्बल में स्नान कर दर्शन करने वालों की भीड़ लगी रही। पुजारियोंं ने भगवान का केसर का श्रंृगार किया।