पेचकीबावड़ी. कस्बे के अटल सेवा केंद्र पर गुरुवार को वृद्धावस्था, विधवा पेंशन व पालनहार योजना में नाम जुड़वाने और बंद पेंशन को चालू करवाने को लेकर ग्राम पंचायत क्षेत्र के लोग अटल सेवा केंद्र पर उमड़े। पालनहार योजना के पात्र अभ्यर्थियों को आय प्रमाण पत्र पर नोटेरी करवाने के लिए परेशान होना पड़ा। इस दौरान अभ्यर्थियों ने अटल सेवा केंद्र पर ही ईमित्र पर अपने आवेदन अपलोड करवाए। ग्रामीण अपनी समस्याएं लेकर भी पहुंचे।