रामगंजबालाजी. मांगली पम्प हाउस के निकट बूंदी शहर में जाने वाली पेयजल आपूर्ति की पाइप लाइन मंगलवार रात को टूट जाने के बाद जलदाय विभाग हरकत में आया। विभाग ने शहर में जाने वाली पानी की सप्लाई को बंद करवा दिया, लेकिन पम्प हाउस से बूंदी शहर तक 10 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन में भरा पानी बुधवार सुबह 10 बजे तक बहकर राष्ट्रीय राजमार्ग के आस पास भरता रहा। जलदाय विभाग पाइप लाइन को दुरस्त करने के लिए पानी रुकने का इंतजार करता रहा।