30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बूंदी

Video : खाद लेने के लिए अन्नदाताओं की उमड़ी भीड़, कतारों में हो रही धक्का-मुक्की

कस्बे में खाद की गाडिय़ां पहुंचने पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए।सूचना पर कृषि पर्यवेक्षक राजाराम सैनी पटवारी घनश्याम कहार मय पुलिस जाप्ता पहुंचे

Google source verification

जजावर। कस्बे में खाद की गाडिय़ां पहुंचने पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए।सूचना पर कृषि पर्यवेक्षक राजाराम सैनी पटवारी घनश्याम कहार मय पुलिस जाप्ता पहुंचे।ज्यादा भीड़ के बीच हंगामा हो गया।जिसके बाद हडक़ंप मच गया।सूचना पर नैनवां थाना से अतरिक्त पुलिस जाप्ता पहुंचा।कृषि सहायक निदेशक रतन लाल मीणा भी स्थिति का जायजा लेने पहुंचे।भीड़ को देखते हुए माइक लगाकर व्यवस्था बनाने का काम जारी है।
भण्डेड़ा. बांसी में प्राइवेट दुकानों पर आए यूरिया खाद की सूचना पर क्षेत्र से किसानों की भीड़ रविवार को सुर्योदय से पहले ही क्रय विक्रय सहकारी समिति के गोदाम पर उमडऩा शुरू हो गया है। महिला किसानों की भी खासी भीड़ लाइन में अपनी बारी आने को लेकर धक्का-मुक्की चल रही है। क्रय विक्रय सहकारी समिति का गेट नही खुला उससे पहले ही भारी भीड़ जमा हो गई। शनिवार व रविवार को दो दिनों में चार दुकानों पर छह ट्रक यूरिया पहुंचा है।
नैनवां। नैनवां में पांच दुकानों पर आया 6 ट्रक यूरिया। लेने उमड़े किसान। नगरपालिका परिसर में कूपन वितरण शुरू कराया।