पेचकीबावड़ी. क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल लकड़ेश्वर महादेव मन्दिर पर सोमवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हुआ। सोमवती अमावस होने के कारण श्रद्धालुओं ने बिजान नदी में स्नान किया। उसके बाद महादेव के दूध, दही व पन्चामृत से स्नान करवाया। बिल्व पत्र व पुष्प आदि अर्पित कर पुण्य कमाया। श्रद्धालुओं का दर्शन को लेकर मंदिर परिसर में तांता लगा रहा। हर हर महादेव व भोले के जयकारों से मंदिर परिसर गूंजायमान रहा।