18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बूंदी

स्पार्किंग से लाखों की फसल जली

आग बुझने के बाद आई दमकल

Google source verification

हिण्डोली. थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ानया गांव के निकट जयपुर फार्म हाउस पर स्थित खेत पर खड़ी 15 बीघा गेहूं व जौ की फसल में रविवार को बिजली के स्पार्किंग से आग लग गई, जिससे फसल जलकर राख हो गई।जानकारी अनुसार जयपुर फार्म हाउस के मालिक से चतरगंज निवासी शिवराज गुर्जर ने जमीन जुवारे पर ले रखी थी। गेहूं की फसल पककर तैयार थी। किसान एक-दो दिन में काटने की तैयारी में थे। रविवार को स्पार्किंग के चलते अचानक फसल में आग लग गई।आग की लपटे देखकर आसपास के किसानों में भी अफरा-तफरी मच गई। किसान आग बुझाने मौके पर दौड़े।

ट्रैक्टरों व पेड़ों की टहनियों की मदद से काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया। किसान ने आग की सूचना पुलिस प्रशासन को भी दी, जिस पर हिण्डोली पुलिस मौके पर पहुंची। कृषि पर्यवेक्षक मुकेश गौतम व चेलाराम से भी मौके पर पहुंचे। आग से किसान की 15 बीघा फसल जलकर राख हो गई है।किसान ने बताया कि करीब 3 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। आग की सूचना बूंदी में दमकल कर्मियों को दी, लेकिन आग बुझने के काफी देर बाद यहां पर दमकल पहुंची ।इस पर लोगों ने काफी नाराजगी जताई।