18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

बूंदी

जिला कलक्टर ने लिया निर्माणाधीन नार्दन बायपास के कार्यों का जायजा

जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने तालेड़ा उपखंड क्षेत्र में निर्माणाधीन नार्दन बायपास के कार्यों का बल्लोप, गामछ में निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने नार्दन बायपास की प्रोजेक्ट डीपीआर का अवलोकन किया।

बूंदी

pankaj joshi

Jul 23, 2024

बूंदी. जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने तालेड़ा उपखंड क्षेत्र में निर्माणाधीन नार्दन बायपास के कार्यों का बल्लोप, गामछ में निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने नार्दन बायपास की प्रोजेक्ट डीपीआर का अवलोकन किया।

साथ ही अधिग्रहित की गई जमीनों के मुआवजे की स्थिति के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि मुआवजे संबंधी लंबित प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करते हुए इनका निस्तारण किया जाए। इसके अलावा जिन काश्तकारों द्वारा अभी तक जमीन अधिग्रहित नहीं करवाई गई है, उनकी समझाईश कर सहमति ली जाए। इसके अलावा उन्होंने कोर्ट में लंबित जमीन संबंधी प्रकरणों की वर्तमान स्थिति के बारे में तालेडा उपखण्ड अधिकारी से जानकारी ली। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में प्रयुक्त सामग्री के परिवहन के दौरान सडक़ें क्षतिग्रस्त नहीं हो, इसका भी ध्यान रखा जाए।

इस दौरान उन्होंने नार्दन बायपास में अधिग्रहित जमीन के सभी खसरों की जानकारी भी लेकर निर्देश दिए कि मुआवजे की सूची त्रुटि रहित हो। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (सीलिंग) नवरत्न कोली, तालेडा उपखण्ड अधिकारी एचडी सिंह अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।