नैनवां. उपखण्ड के रजलावता गांव में मुस्लिम समाज के कब्रिस्तान में तालाब का पानी भरा होने से शव दफनाने की जगह नहीं होने से रविवार को गांव में हुई एक वृद्ध की मौत के बाद समस्या हो गई। गांव के लोगों ने तहसील कार्यालय पर पहुंचकर प्रशासन से शव दफनाने के लिए स्थान उपलब्ध कराने की मांग। लोगों ने ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्तावित भूमि पर वृद्ध को दफनाने की स्वीकृति देने की मांग की। कब्रिस्तान में पानी भरने की समस्या होने से ग्राम पंचायत ने एक वर्ष पहले दूसरे स्थान पर दो बीघा भूमि आवंटन के प्रस्ताव भेज रखे है। गांव के मुस्लिम समाज के लोग सरपंच रामस्वरूप नागर के साथ तहसील कार्यालय पहुंचे और तहसीलदार को शव दफनाने के लिए जगह नहीं होने की समस्या बताकर स्थान तय कराने की मांग का ज्ञापन दिया। ग्रामीणों के ज्ञापन के बाद प्रशासन हरकत में आया।
मामले की जानकारी मिलते ही थानाधिकारी महेंद्रकुमार यादव भी तहसील कार्यालय पहुंचे। तहसीलदार रामराय मीणा व थानाधिकारी ने ग्रामीणों से बात की। सरपंच व ग्रामीणों ने कब्रिस्तान के लिए ग्राम पंचायत द्वारा भूमि प्रस्तावित कर आवंटन के लिए जिला कलक्टर को प्रस्ताव भेजे जाने की बात बताई तो तहसीलदार ने नायब तहसीलदार रामदेव खरेडिया व दो पटवारियों बुद्धिप्रकाश शर्मा व धर्मराज मीणा को पुलिस जाप्ते के साथ रजलावता गांव भेजा।
सरपंच के साथ नायब तहसीलदार व पटवारी ने ग्राम पंचायत द्वारा कब्रिस्तान के लिए प्रस्तावित भूमि का सीमा ज्ञान कर शव दफनाने के लिए भूमि का चिन्हीकरण करवाया।
मौके पर पहुंचे
नायब तहसीलदार रामदेव खरेडिया ने बताया कि मौके पर आकर ग्राम पंचायत द्वारा कब्रिस्तान के लिए प्रस्तावित भूमि का सीमाज्ञान करवाकर शव दफनाने के लिए स्थान चिन्हित करवा दिया है।