18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बूंदी

मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, 23 बाइक बरामद की

सदर थाना पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 23 बाइक बरामद की है।

Google source verification

बूंदी. सदर थाना पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 23 बाइक बरामद की है। आरोपियों ने कोटा व बूंदी जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से मोटर साईकिल चोरी करना स्वीकारा है। पकड़े गए 6 में से 4 आरोपियों के विरुद्ध अलग-अलग थानों में प्रकरण दर्ज है। पुलिस का मामले मेंअनुसंधान जारी है।

पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र समेत बूंदी के तीज मेले में मोटर साइकिल चोरी की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी। इस मामले में अब तक करीब 15 मुकदमे दर्ज हुए थे। पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा के निर्देशन में पुलिस उप अधीक्षक अमर ङ्क्षसह राठौड़ के सुपरविजन में टीम का गठन किया गया।

टीम ने करीब 50-60 स्थानों सहित शहर व हाइवे पर तकनीकी साक्ष्य जुटाकर आरोपी सदर थाना के माटूंदा निवासी अभिषेक खटीक, बूंदी के एसटीसी रोड डण्ड के पास रहने वाला विशाल नाई, कोटा नान्ता के करणीनगर निवासी सोनू गुंवार, आशिक, मुराद अली एवं माता जी मंदिर के पास रहने वाले सगीर उर्फ ङ्क्षचटू मेघवाल को गिरफ्तार किया गया। गठित टीम ने चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने व बेचने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है। पुलिस अब रिमांड के दौरान आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ करेगी। पुलिस संबंधित थाना क्षेत्र से रेकॉर्ड लेकर अनुसंधान करेगी। कार्यवाही में विशेष भूमिका कांस्टेबल नेतराम व हनुमान की रही।

स्मैक का था शौक
पुलिस के अनुसार आरोपी महंगा शौक व स्मैक पीने के लिए वाहन चोरी करते थे। वाहन को चुराकर एक सुनसान जगह पर छीपा देते थे। इसके बाद एक-एक करके अपना शौक पूरा करने के लिए मोटर साइकिल को 3 से 4 हजार रुपए में ही बेचते थे, जो बाइक नहीं बिकती थी उसके पार्टस खोलकर बैच दिया करते थे।

मास्टर की से स्टार्ट कर ले जाते थे
पुलिस ने बताया कि आरोपी जहां ज्यादा वाहन खड़ा होते थे, वहां चोरी की घटना को अंजाम देते थे, जिस बाइक में चाबी लग जाए उसको चुरा लेते थे। आरोपियों ने पहले बूंदी के तीज मेले से दो बाइक चुराई। बाइक चोरी के बढ़ते प्रकरण के बाद सदर थाना पुलिस ने नाकांबदी के दौरान दो बाइक चोरी की जब्त की। उसके बाद मामले का खुलासा हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने 23 वाहन चोरी करना स्वीकारा।