भण्डेडा. बांसी गांव की गणेश कॉलोनी में जलदाय विभाग की पेयजल भूमिगत पाइप लाइन आठ दिन से क्षतिाग्रस्त हो रही है। इससे पाइप लाइन में आने वाला पानी सडक़ पर फैला हुआ है। पानी विद्यालय की चारदीवारी के पास गड्ढे में पहुंच रहा है। ग्रामीणों ने इस समस्या को नैनवां जलदाय विभाग को भी अवगत करवाया दिया गया है। इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया। इससे ग्रामीणों के सामने पेयजल संकट गहराया हुआ है।