बरुंधन. मूंछों पर ताव देकर जोश दिखाते ग्रामीण और दड़ा को लेकर खींचतान कर जोर आजमाइश करते युवा। यह नजारा था सोमवार को मकर संक्रांति पर्व पर ऐतिहासिक दड़ा महोत्सव का। यहां पर महोत्सव में युवाओं व ग्रामीणों ने उत्साह से भाग लिया। सभी ने इसमें भागीदारी निभााई।