पेचकीबावड़ी. कस्बे के समीप खेतों में गुरुवार देर रात को सर्दी व ठंड की वजह से दम घुटने के कारण पांच मोरों की मौत हो गई। ग्रामीण मदन सैनी, मोरपाल गुर्जर व धनराज बैरवा ने बताया कि वह नागजी की नाड़ी में नरेगा कार्य कर रहे थे। कुछ दूर खेतों में पांच मोर मृत अवस्था में पड़े नजर आए। उनकी सूचना वन विभाग के नाका इंचार्ज शेरसिंह व कैटल गार्ड रामचन्द्र मेघवंशी मौके पर पहुंचे। तब तक तीन मोरों को श्वानों ने क्षत विक्षत कर दिया था। वह दो मृत मोरों को हिण्डोली पशु चिकित्सालय में ले गए। जहां पोस्टमार्टम के बाद दफ ना दिया गया।