भण्डेड़ा. बांसी 33 केवी विद्युत लाइन में आए फ ाल्ट से लगातार चार घंटे बिजली बन्द रहने से गांवों में पेयजल संकट व्याप्त हो गया। जीएसएस से जुडे क्षेत्र छह फीडरों में आए फाल्ट से बुधवार को तडक़े चार बजे से गुल हुई बिजली सुबह दस बजे तक बंद रही। इससे क्षेत्र के गांवों में पानी की समस्या उत्पन्न हो गई। बिजली आने के बाद गांवों में नलकूप चले, तब जाकर पानी मिल पाया।