भण्डेड़ा. बांसी गांव में जलदाय विभाग के पेयजल के दोनों नलकूप को चलाने वाला विद्युत निगम का ट्रांसफ ार्मर बुधवार सुबह जल गया। जिससे गांव के पेयजल के दोनों नलकूप बन्द हो जाने से ग्रामीणों की पेयजल की चिंता सताने लगी है। जलदाय विभाग के दोनों नलकूपों को चलाने वाला ट्रांसफार्मर वनविभाग के नाके के पास लगा हुआ था, जो बुधवार सुबह अचानक आई तकनीकी खराबी की वजह से जल गया। पास ही लगे दो नलकूप भी बन्द हो गए है। जिससे स्थानीय बाशिंदे पेयजल के लिए तरस गए है।