12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बूंदी

अनियंत्रित डंपर दुकान में घुसा

क्षेत्र के पापड़ी गांव में कोटा लालसोट मेगा हाइवे पर स्थित एक दुकान में मंगलवार अल सुबह एक डंपर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी दुकान के आगे लगे लोहे के चद्दरों को तोडता हुआ अन्दर जा घुसा, जिससे चार जने घायल हो गए।

Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Jul 23, 2024

बड़ाखेड़ा. क्षेत्र के पापड़ी गांव में कोटा लालसोट मेगा हाइवे पर स्थित एक दुकान में मंगलवार अल सुबह एक डंपर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी दुकान के आगे लगे लोहे के चद्दरों को तोडता हुआ अन्दर जा घुसा, जिससे चार जने घायल हो गए।
जानकारी अनुसार गोवर्धन सिंह का मकान पापडी गांव में सड़क किनारे पर स्थित है। अपने मकान के आगे दुकान लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। मंगलवार सुबह भी वह अपनी दुकान खोलकर बैठा था। उसके पास तीन व्यक्ति और बैठे थे।
उस समय लाखेरी की तरफ से कोटा जा रहे डंपर अनियंत्रित होकर दुकान में जा घुसा, जिससे दुकान क्षतिग्रस्त हो गई और वहां बैठे गोर्वधन सिंह, रमेश मीणा, मोहन लाल मीणा घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। मौका देखकर डंपर चालक फरार हो गया। सूचना पर एएसआई अम्बेराज सिंह ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। जहां से एक जने को प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रैफर कर दिया।