3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बूंदी

Video: आम जन शहरी सुविधाओं के नाम पर बेवजह परेशान, हिण्डोली नगरपालिका के बाहर करो गांव

नगर पालिका हिण्डोली क्षेत्र से अमरत्या, बालोला, कांस की आंतरी, राजस्व गांवों को बाहर रखने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर जिला कलक्टर के नाम उपखंड अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।

Google source verification

हिण्डोली. नगर पालिका हिण्डोली क्षेत्र से अमरत्या, बालोला, कांस की आंतरी, राजस्व गांवों को बाहर रखने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर जिला कलक्टर के नाम उपखंड अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।
सुबह नगर पालिका क्षेत्र के राजस्व गांव अमरत्या, बालोला, कांस की ऑतरी, (मजरे-सालमपुरा, डण्ड बालोला, भील बस्ती, शिवपुरी, चांदी जी का बरडा के दर्जनों ग्रामीण सुबह वाहन रैली व पैदल रैली के साथ तहसील रोड, शिवराज नगर होते हुए उपखंड अधिकारी कार्यालय में पहुंचे।

जहां पर नारेबाजी के साथ उपखंड कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। यहां पर नगर पालिका के उपाध्यक्ष ईश्वर सैनी व विक्रम ङ्क्षसह हाडा ने ज्ञापन पढकऱ सुनाया। ज्ञापन में बताया कि नगर पालिका हिण्डोली के बनने के बाद आम जन को शहरी सुविधाओं के नाम पर बेवजह परेशान किया जा रहा है। मजरों में रहने वाले प्रत्येक नागरिक बेवजह बढाए गए। विद्युत शुल्कों सहित अनावश्यक दरों से परेशान है । ग्रामीण परिवेश में होने के बावजूद भी मुलभूत आवश्यकताओं से भी वंचित हो रहे हैं।

ज्ञापन में बताया कि इन समस्या को ध्यान में रखते हुये, नगर पालिका क्षेत्र अमरत्या, बालोला, कांस की आंतरी व इनसे जुड़े मजरों को नगर पालिका क्षेत्र से बाहर रखा जाए। साथ पंचायत राज विभाग द्वारा जन संख्या के आधार पर तीनो राजस्व गांवों की मतदाता संख्या को ध्यान में रखते हुये तीनो राजस्व गांवों सहित मजरो को नगर पालिका क्षेत्र से बाहर रखा जाए व ग्राम पंचायत का गठन कर ग्रामीणों को ग्रामीण योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाए।

ग्रामीणों ने बताया कि उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आगामी दिनों में मतदान का बहिष्कार किया जाएगा।बाद में उपखंड अधिकारी एक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।


14 माह से ठप है विकास कार्य
नगर पालिका बने 14 माह हो गए हैं, उसके बाद से ही यहां का विकास ठप पड़ा हुआ है, जिससे नगरपालिका अध्यक्ष व सभी पार्षद ङ्क्षचतित है। इसके अलावा बिजली कनेक्शन और नल कनेक्शन में बिना पट्टे हस्ताक्षर नहीं करने के कारण भी लोगों में काफी नाराजगी हैं। यहां पर नगर पालिका का अधिशासी अधिकारी भी नहीं होने से तहसीलदार को अतिरिक्त चार्ज दे रखा है। नगर पालिका अध्यक्ष मंजू बाई भी स्वीकारती हैं कि यहां पर बजट के अअभाव में सारे विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं। जिससे लोग शिकायत करते हैं तो उन्हें भी काफी परेशानी महसूस हो रही है। ज्ञापन देने वालों में पूर्व सर उपसरपंच सूर्य लाल सैनी भूरालाल ,प्रकाश माली, मदनलाल, फूलचंद, उददा लाल सहित कई लोग मौजूद थे।