30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बूंदी

Video : अनियंत्रित होकर डंपर पानी से भरी खदान में गिरा, चालक की मौत

थाना क्षेत्र के ग्राम बटवाडी के निकट मंगलवार रात को एक डंपर अनियंत्रित होकर पानी से भरी खदान में जा गिरा , पानी में डूबने से चालक की मौत हो गई । जिससे गांव के लोगों में काफी रोष हैं। बटवाडी निवास ओम प्रकाश मीणा 40 वर्ष रात को एक खान में डंपर लेकर पत्थर भरने जा रहा था।

Google source verification

हिण्डोली. थाना क्षेत्र के ग्राम बटवाडी के निकट मंगलवार रात को एक डंपर अनियंत्रित होकर पानी से भरी खदान में जा गिरा , पानी में डूबने से चालक की मौत हो गई । जिससे गांव के लोगों में काफी रोष हैं। बटवाडी निवास ओम प्रकाश मीणा 40 वर्ष रात को एक खान में डंपर लेकर पत्थर भरने जा रहा था। तभी वहां से गुजरते समय अनियंत्रित होने से खदान में डंपर गिर गया। पानी भरा होने से डंपर डूब गया जिससे चालक ओमप्रकाश मीणा की मौत हो गई।
लोगों को जानकारी मिलने पर काफी मशक्कत के बाद मृतक को बाहर निकला। मृतक के शव को चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा गया। पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।