सुभाषस्कूल ग्राउंड पर नगर निगम द्वारा करीब 5 करोड़ की लागत से 95 दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है।जगह आवंटित होने के बाद लेआउट डालते ही निर्माण एजेंसी ने काम भी शुरू कर दिया। एक तरफ 64 तो दूसरी तरफ 31 दुकानों का निर्माण होगा। मास्टर प्लान के अनुसार रोड चौड़ीकरण के साथ आगामी भविष्य को देखते हुए दुकानों की ऊंचाई निर्धारित की गईहै।
निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने शनिवार दोपहर को पीडब्ल्यूडी कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार साहू के साथ पहुंचकर निरीक्षण किया। निर्माण एजेंसी को बारिश के समय होने वाली परेशानियां से पहले गड्ढें खुदाई के साथ बैस लेवल तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि बारिश गिरने के बाद कोई समस्या न आए। ग्राउंड में दुकानें निर्माण के लिए जेसीबी सहित अन्य मशीनों के माध्यम से तेजी से निर्माण किया जा रहा है। मिट्टी को स्कूल के समीप ही नाले के पास डालने से भराव हो रहा है।