यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने निकली टीम
बुरहानपुर. शहर के मख्य चौराहों पर पसरे अतिक्रमण पर पुलिस की कार्रवाई का डंडा चला। मुख्य चौराहे से शुरू होकर बस स्टेशन, शनवारा जय स्तंभ, मंडी चौक, सुभाष चौक, गांधी चौक, फूल चौक, कमल चौक, तक का अतिक्रमण हटाया गया।
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में यातायात थाना प्रभारी सूबेदार नागेंद्र सिंह ठाकुर ने यह कार्रवाईकी। पुलिस बल एवं नगर निगम विभाग के साथ शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से सडक़ किनारे दुकानों द्वारा किए अतिक्रमण को हटाया गया।
साथ ही नो पार्किंग में लगे वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई। आमजन एवं व्यापारियों से अपील भी की गई है कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू संचालन के लिए सडक़ों पर सामान रख अतिक्रमण न करें। पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई में सहयोग प्रदान करें।