6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुरहानपुर

पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए 400 से अधिक श्रमवीरों ने रोपे 1 लाख बीज

जन भागीदारी से हो रहा है बुरहानपुर हरियाली की ओर अग्रसर BURHANPUR NEWS: पर्यावरण संवर्धन एवं बुरहानपुर जिले को हराभरा बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने एक अनोखी पहल की। रविवार को जिले में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कार्ययोजना तैयार कर विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण एवं बीजारोपण कार्यक्रम आयोजित किए […]

Google source verification

जन भागीदारी से हो रहा है बुरहानपुर हरियाली की ओर अग्रसर

BURHANPUR NEWS: पर्यावरण संवर्धन एवं बुरहानपुर जिले को हराभरा बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने एक अनोखी पहल की। रविवार को जिले में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कार्ययोजना तैयार कर विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण एवं बीजारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।

एक पेड़ मां के नाम अभियान

अपर कलेक्टर ाी वीरसिंह चौहान एवं जिला पंचायत सीईओ लता शरणागत के मार्गदर्शन में जिले के ग्राम झिरी की फोरलेन के समीप पहाड़ी पर बीजारोपण श्रमदान कार्यक्रम हुआ। इस दौरान पलाश, चिरोल, करंज, अमलतास, सीताफल एवं टेमरू आदि प्रजातियों के 1 लाख बीजों का रोपण किया गया। एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत शासकीय अधिकारी.कर्मचारियों द्वारा प्रतिदिन पौधरोपण एवं बीजारोपण के लिए गतिविधियां आयोजित की जा रही है। वहीं आम नागरिकों को भी इन गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।


एक की नहीं, पूरे समाज की जिम्मेदारी
इस पुनीत कार्य में एसडीएम भागीरथ वाखला, डिप्टी कलेक्टर राजेश पाटीदार, डिप्टी कलेक्टर अजमेर सिंह गौड़, जिला शिक्षा अधिकारी संतोष सोलंकी, तहसीलदार, पटवारी सहित अन्य शासकीय अधिकारी कर्मचारी, शासकीय विद्यालयोंए आयुर्वेद महाविद्यालय, छात्र.छात्राओं, शिक्षकों एवं ग्रामीणजनों को मिलाकर 400 से अधिक श्रमवीरों ने श्रमदान किया।


बुरहानपुर हरियाली की ओर अग्रसर
अपर कलेक्टर वीरसिंह चौहान ने कहा कि बुरहानपुर के कोने.कोने में बीजारोपण कर हम सब मिलकर पर्यावरण संरक्षण की अलख जगाएंगे। यह केवल बीज नहीं, हरियाली और जीवन का बीजारोपण है। वहीं जिला पंचायत सीईओ लता शरणागत ने कहा किए इस ऐतिहासिक श्रमदान से यह स्पष्ट होता है किए बुरहानपुर जन.जन की भागीदारी से हरियाली की ओर दृढ़ता से अग्रसर हो रहा है। यह अभियान न केवल पर्यावरणीय संतुलन की दिशा में सार्थक पहल है, बल्कि भावी पीढिय़ों को स्वच्छ और हरा.भरा वातावरण देने का प्रतीक भी है। जहां बीज पनपते हैं वहां भविष्य खिलता है। प्रकृति की सेवा, मां को समर्पित एक वृक्ष।