6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुरहानपुर

बुरहानपुर में येलो अलर्ट, दिनभर जारी रहा रिमझिम बारिश का दौर, 6.4 एमएम बरसा पानी

ठंडी हवाएं चलने से तापमान में गिरावट BURHANPUR NEWS बुरहानपुर. प्रदेश में मानसून की दस्तक भले ही बुरहानपुर के रास्ते हुई, लेकिन शहर में अभी तक झमाझम बारिश का इंतजार है। पिछले साल की तुलना में इस साल अभी तक 100 एमएम कम बारिश दर्ज हुई।मंगलवार को दिनभर रिमझिम बारिश होने से 6.4 एमएम बारिश […]

Google source verification

ठंडी हवाएं चलने से तापमान में गिरावट

BURHANPUR NEWS बुरहानपुर. प्रदेश में मानसून की दस्तक भले ही बुरहानपुर के रास्ते हुई, लेकिन शहर में अभी तक झमाझम बारिश का इंतजार है। पिछले साल की तुलना में इस साल अभी तक 100 एमएम कम बारिश दर्ज हुई।मंगलवार को दिनभर रिमझिम बारिश होने से 6.4 एमएम बारिश दर्ज की गई। मौसम में नमी आने के बाद ठंडी हवाएं चलने से तापमान में गिरावट दर्जकी गई।


मौसम विभाग ने जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। सिस्टम पश्चिमी विक्षोभ और ट्रफ के सक्रिय होने से झमाझम बारिश की संभावना जताई है। रात की अपेक्षा दिन का तापमान कम हुआ। सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे और हल्की बारिश के बाद मौसम लगातार ठंडा और बादलों से ढका बना हुआ है। हालांकि अब भी तेज बारिश की आवश्यकता महसूस की जा रही है। किसान खरीफ फसलों की बुवाई में जुट गए हैं। कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि कम से कम ढाई से तीन इंच बारिश होने के बाद ही खेतों में बुवाई शुरू करें। अधिकांश खेतों में किसानों ने मानसून की रफ्तार और पहली बारिश के बाद ही बोवनी करना शुरू कर दी थी।

BURHANPUR BARISH


बेमौसम बारिश ने बिगड़ा मिजाज
मई माह में बेमौसम बारिश होने के कारण नौतपा पूरी तरह से ठंडा रहा। यही कारण है कि जिले में नौतपा के दौरान गर्मी का लोगों को एहसास कम हुआ। जबकि प्री मानसून के दौरान अच्छी बारिश दर्ज की गई। पिछले एक सप्ताह से शहर में आसमान पर काले बादल छाए हुआ है,लेकिन बारिश नहीं होने से अभी तक झमाझम बारिश का इंतजार करना पड़ रहा है।महाराष्ट्र के रास्ते प्रदेश में मानसून की दस्तक हुई लेकिन फिर भी अभी तक जिला पिछले साल की तुलना में अच्छी बारिश का इंतजार कर रहा है।


8 साल कब-कब आया मानसून
2024 में 15 जून
2023 में 25 जून
2022 में 16 जून
2021 में 20 जून
2020 में 14 जून
2019 में 24 जून
2018 में 26 जून
2017 में 22 जून


अबतक बारिश की स्थिति
केंद्र बारिश पिछले साल
बुरहानपुर 42.4 79.0
नेपानगर 52.0 167.0
धूलकोट 82.6 0.0
खकनार 32.4 63.6
योग 209.4 309.6
औसत 52.4 77.4