नई दिल्ली। ई-कॉमर्स कंपनी ‘अमेज़न’ (Amazon) ‘एप्पल’ के बाद एक ट्रिलियन डॉलर (1,000 अरब) मार्केट कैप वाली अमेरिकी की दूसरी और दुनिया की तीसरी लिस्टेड कंपनी बन गई है। ‘अमेज़न’ के स्टॉक प्राइस पिछले 15 महीने में दोगुने हो गए हैं। इसका शेयर मंगलवार को 2% तेजी के साथ 2050.50 डॉलर पर पहुंच गया। इस बढ़त से मार्केट वैल्यू में इजाफा हुआ।