नई दिल्ली। होंडा अपनी पॉप्युलर मोटरसाइकल सीबी शाइन 125 एसपी का बीएस6 मॉडल लाने की तैयारी में है। यह बीएस6 इंजन वाला कंपनी का दूसरा टू-वीलर होगा। लॉन्चिंग से पहले बीएस 6 होंडा सीबी शाइन एसपी का सर्टिफिकेशन डॉक्युमेंट लीक हो गया है। लीक डॉक्युमेंट से यह जानकारी सामने आई है बीएस6 वाली सीबी शाइन 125 एसपी का पावर मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा होगा। इसके अलावा बाइक की साइज में भी बदलाव हुए हैं। होंडा सीबी शाइन 125 एसपी के अपडेटेड मॉडल में भी 124.73 सीसी, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो बीएस6 एमिशन नॉम्र्स के अनुरूप है। यह इंजन 10.88 एचपी की पावर जेनरेट करेगा, जबकि मौजूदा मॉडल में 10.31 एचपी की पावर मिलती है। पावर में मामूली बढ़ोतरी के अलावा बीएस6 सीबी शाइन एसपी में इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन की सुविधा है। इंजन 5-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है।