नई दिल्ली। पत्रिका कीनोट सलोन में अमूल के मैनेजिंग डायरेक्टर आरएस सोढ़ी ने कहा कि भारत की इकनमी SME पर निर्भर करती है। देश की अर्थव्यवस्था में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (SME) की बहुत बड़ी भागीदारी है। छोटे और मध्यम कारोबारियों के लिए बाजार में इस समय अपने लिए जगह बनाना बहुत आसान है। मार्केट में आपको अपनी खाली जगह को तलाश करनी है। इसके लिए जरूरी है कि अपने पास अच्छी टेक्नोलॉजी, स्किल युक्त मैनपावर हों और अपने प्रोडक्ट की अच्छी ब्रांडिंग हो फिर आप किसी भी नेशनल ब्रांड को तोड़ पाने में सफल होंगे और निश्चित तौर पर आगे बढ़ेंगे।