18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कारोबार

Video : गूगल ने बंद किया अपना खास प्रोडक्ट, जानिए क्या थी इसकी खासियत

गूगल ने बंद किया होम मैक्स स्मार्ट स्पीकर का निर्माण गूगल स्टोर से इसकी आखिरी कुछ यूनिट भी बिकीं मौजूदा उपयोगकर्ताओं को इसके लिए मिलेगा सपोर्ट 2017 में गूगल ने 399 डॉलर कीमत में किया था लांच गूगल होम मैक्स अभी भी चुनिंदा दुकानों पर मौजूद

Google source verification

image

Saurabh Sharma

Dec 16, 2020

नई दिल्ली। गूगल ने अपने हाई क्वालिटी साउंड वाले स्मार्ट स्पीकर गूगल होम मैक्स का निर्माण बंद करने का फैसला किया है। कंपनी अब इस डिवाइस का निर्माण नहीं करेगी और उसने गूगल स्टोर से इसकी आखिरी कुछ यूनिट बेच दी हैं। हालांकि इनके मौजूदा उपयोगकर्ताओं को अभी इसके लिए सपोर्ट मिलेगा। रिपोर्ट के मुताबिक गूगल होम के लिए सपोर्ट बंद करने की कोई योजना नहीं है। होम मैक्स को 2017 में गूगल ने टॉप टियर स्पीकर के रूप में 399 डॉलर कीमत में लॉन्च किया था, जिसमें भारी सबवूफर्स थे। होम मैक्स में 114 मिमी के सबवूफर्स और 18 मिमी ट्वीटर का जोड़ा आता है, जबकि सिंगल नेस्ट ऑडियो में 75 मिमी वूफर और 19 मिमी का ट्वीटर आता है। गूगल होम मैक्स अभी भी चुनिंदा दुकानों पर स्टॉक में है, जिसमें अमेरिका में वेरिजोन और बायडिग शामिल हैं।