चंदौली. बुधवार को पं. दीन दयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय)- नई दिल्ली हावड़ा रूट पर रेलवे यार्ड के समीप मालगाड़ी के छह डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए। हालांकि, हादसे में किसी की जान नहीं गई। लेकिन इस रूट पर ट्रेनों का आवागमन ठप हो गया। रूट पर ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हो गई। इससे यातायात प्रभावित हुआ। उधर, हादसे की जानकारी मिलते ही ही रेल अफसर मौके पर पहुंच गये। रेल प्रशासन ने तत्काल राहत कार्य शुरू करवाने के साथ कुछ ट्रेनों के मार्ग को डायवर्ट कर दिया।