चेन्नई. तमिलनाडु बोर्ड ने शुक्रवार को 10वीं के परिणाम जारी कर दिए। पिछले बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने 10वीं कक्षा के सार्वजनिक परीक्षा परिणामों में लडक़ों को पछाड़ दिया। कुल पास प्रतिशत पिछले वर्ष की तुलना में मामूली अधिक है। पिछले साल 90.07 प्रतिशत के मुकाबले इस साल पास प्रतिशत 91.39 प्रतिशत रहा है। कुल 94.66 प्रतिशत छात्राओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की, जबकि 88.16 प्रतिशत लडक़ों ने परीक्षा उत्तीर्ण की, जो पिछले वर्ष की तुलना में मामूली अधिक थी। परीक्षा में कुल कुल 9,14,320 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जिनमें 4,59,303 छात्र और 4,55,017 छात्राएं शामिल है। 8,35,614 उत्तीर्ण हुए हैं जिनमें (4,30,710 – लड़कियां और 4,04,904 – लडक़े) शामिल है। कुल 3,178 स्कूलों में से 1,026 सरकारी स्कूलों ने एक तरह का रिकॉर्ड बनाया है, जिन्होंने 100 प्रतिशत परिणाम दिया है। विषयवार सेंटम्स की बात करें तो अंग्रेजी में 89, गणित में 3,649, विज्ञान में 3,584 और सामाजिक विज्ञान में 320 छात्रों ने पूरे अंक हासिल किए हैं।
चेन्नई कार्पोरेशन स्कूलों का नतीजा 79.60 रहा जो पिछले अकादमिक सत्र की तुलना में साढ़े तीन प्रतिशत अधिक है। पिछले शैक्षणिक वर्ष का उत्तीर्ण प्रतिशत 76.10 प्रतिशत था।ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 3,375 लड़कियों में से 2,881 ने बोर्ड परीक्षा पास की जो 85.36 प्रतिशत है। इसी तरह 3,538 लड़कों में से 2,622 ही पास ही हुए और सफलता प्रतिशत 74.11 रहा।