चेन्नई.
गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए तमिलनाडु नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने साहुकारपेट के गोविंदाप्पा नायकन स्ट्रीट और आसपास के इलाके में दो ट्रांसपोर्ट कार्यालय के गोदाम में दबिश देकर 11.5 टन सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) चावल जब्त किया है, जिन्हें राज्य में पीडीएस राशन की दुकानों पर आपूर्ति की जानी थी।
सीआईडी पुलिस ने इस तस्करी के सिलसिले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई बुधवार हुई जिसमें उन्हें गोविंदाप्पा नायकन स्ट्रीट स्थित ट्रांसपोर्ट कार्यालय के गोदाम में 1.3 टन सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) चावल और एक लॉरी जब्त किया और शरतकुमार पर मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है। कार्रवाई को आगे बढाते हुए अधिकारियों ने वद्र्धमुत्तैप्पन स्ट्रीट स्थित एक ट्रांसपोर्ट कार्यालय के गोदाम में दबिश देकर 10.3 टन सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) चावल जब्त किया। और चार लोगों को गिरफ्तार किया।
दोनों मामलों के मुख्य आरोपी को पुलिस तलाश कर रही है। पीडीएस तस्करों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 और कालाबाजारी की रोकथाम और आवश्यक वस्तु आपूर्ति अधिनियम, 1980 के तहत कार्रवाई की जाएगी।