20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन्नई

चेन्नई में सरे राह धूं धूं कर जली कार… देखें वीडियो

चेन्नई. अडयार के तिरुविका ब्रिज के निकट शनिवार को वाहन चालकों और राहगीरों की नजर धूं-धूं कर जल रही कार पर रुक गई जिसे कैमरे में कैद किया गया। इस कार से उठी लपटों से पांच वाहन भी जल गए।

Google source verification

सूत्रों ने बताया कि अडयार के तिरुविका ब्रिज के नीचे सिग्नल के पास चल रही लग्जरी कार के अगले हिस्से से धुआं उठा और फिर लपटें उठने लगी। कुछ देर में गर्म हवाओं से कार की आग ने जोर पकड़ा और ब्रिज के नीचे खड़े पांच दुपहिया वाहन भी इसकी चपेट में आ गए। कुछ ही देर में ये सभी गाडिय़ां जलकर क्षतिग्रस्त हो गई। लोगों ने इसकी ख