20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन्नई

चेन्नई: एक घंटे की बारिश में ही डूब गई सड़कें, बाइक सवारों को सड़क से अंदर जाने की हिम्मत नहीं हुई

महानगर में जलजमाव की स्थिति बन गई है। सड़कें डूब गई हैं। जलजमाव के कारण अधिकांश गलियां डूब चुकी हैं। लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है।

Google source verification

चेन्नई.

चेन्नई में बारिश का दौर रुक-रुककर जारी है। पिछले तीन दिनों से दिन में मौसम साफ होने से लोग राहत की सांस ले रहे थे। इसी दौरान रविवार रात को अचानक एक घंटे मूसलाधार बारिश हुई। इससे महानगर के कई इलाकों में तो समस्या बढ़ने के साथ ही मुख्य सड़कें डूब गईं। बारिश के कारण पेरुंगलत्तूर मूडीचूर में रहवासी इलाके में सड़क पूरी तरह से बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र दिखने लगा। किसी वाहन सवार को इस सड़क से अंदर जाने की हिम्मत भी नहीं हो रही थी। महानगर में जलजमाव की स्थिति बन गई है। सड़कें डूब गई हैं। जलजमाव के कारण अधिकांश गलियां डूब चुकी हैं। लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है।