ये मदुरई कॉर्पोरेशन की खाली जगह थी, जहां बच्चों ने आकर पढ़ाई करनी शुरू कर दी। इसलिये कार्पोरेशन ने इस जगह को बच्चों के लिए स्टडी सेंटर का नाम दे दिया। वे यहां बच्चों को चाय, पानी भी पिला रहे हैं। इसी तरह मदुरई कारपोरेशन के आफिस परिसर में भी खाली जगह पर बच्चों को पढ़ाई करने की छूट दी हुई गई। पेड़ के नीचे शेल्टर के नीचे, पार्किंग एरिया और जहां भी जगह मिल जाती है वहां बच्चे पढ़ने बैठ जाते हैं। बच्चों का कहना है कि घर में रिश्तेदारों का आनाजाना और घर का काम होने से पढ़ाई डिस्टर्ब होती है। इसलिए यहां सुकून मिलता है और आसानी से पढ़ाई कर पाते हैं। उनकी लगन है पढ़ाई में। दूसरे बच्चों से कंसल्ट भी कर पाते हैं। शहरभर कर बच्चे यहां आते हैं। स्कूल, कॉलेज, वकालत, आईएएस सहित कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।