6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन्नई

अनोखी पहल: बच्चों की पढ़ाई के लिए बनाया स्टडी सेंटर, यहां बच्चों के लिए उपलब्ध हैं कई सुविधाएं

ये मदुरई कॉर्पोरेशन की खाली जगह थी, जहां बच्चों ने आकर पढ़ाई करनी शुरू कर दी। इसलिये कार्पोरेशन ने इस जगह को बच्चों के लिए स्टडी सेंटर का नाम दे दिया।

Google source verification

ये मदुरई कॉर्पोरेशन की खाली जगह थी, जहां बच्चों ने आकर पढ़ाई करनी शुरू कर दी। इसलिये कार्पोरेशन ने इस जगह को बच्चों के लिए स्टडी सेंटर का नाम दे दिया। वे यहां बच्चों को चाय, पानी भी पिला रहे हैं। इसी तरह मदुरई कारपोरेशन के आफिस परिसर में भी खाली जगह पर बच्चों को पढ़ाई करने की छूट दी हुई गई। पेड़ के नीचे शेल्टर के नीचे, पार्किंग एरिया और जहां भी जगह मिल जाती है वहां बच्चे पढ़ने बैठ जाते हैं। बच्चों का कहना है कि घर में रिश्तेदारों का आनाजाना और घर का काम होने से पढ़ाई डिस्टर्ब होती है। इसलिए यहां सुकून मिलता है और आसानी से पढ़ाई कर पाते हैं। उनकी लगन है पढ़ाई में। दूसरे बच्चों से कंसल्ट भी कर पाते हैं। शहरभर कर बच्चे यहां आते हैं। स्कूल, कॉलेज, वकालत, आईएएस सहित कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।