19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन्नई

video : गणपति बप्पा मोरया के जयघोष से गूंजायमान हुए समुद्र तट

गणेश प्रतिमा विसर्जन में उमड़े श्रद्धालु

Google source verification

चेन्नई. महानगर में रविवार को गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए कई स्थानों पर जुलूस निकला। जगह-जगह स्थापित गणेश प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए समुद्र तटों पर ले जाया गया। इससे पहले श्रद्धालुओं ने प्रसाद वितरण किया। इस दौरान सड़कों पर खूब गुलाल उड़ा और लोग रंग-बिरंगे नजर आए। चेन्नई और आसपास के जिलों के विभिन्न स्थानों पर स्थापित विघ्नहर्ता भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन रविवार को किया गया। कुछ इलाकों में बारिश के बावजूद विसर्जन शोभायात्रा विभिन्न पूजा समितियों की ओर से गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। युवा वर्ग गणपति बप्पा मोरया के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।

श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव के साथ महानगर में गणेश विसर्जन यात्रा निकालीं। गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ समेत कई जयकारे लगाते हुए भजनों पर नृत्य किया। गणेश प्रतिमाएं लेकर श्रद्धालु पट्टिनपाक्कम, काशीमेडु, तिरुवत्तीयूर और नीलंगरै समुद्रतट पर पहुंचे। वहां विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करते हुए गणपति की प्रतिमाएं समुद्र में विसर्जित कीं। साहुकारपेट में भी सुबह से ही गणेश विसर्जन यात्रा निकलनी शुरू हो गई। गणेश विसर्जन यात्रा में शामिल तमाम श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाए। एक-दूसरे पर अबीर गुलाल की बौछार कर माहौल को रंगारंग बनाया। श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह दिखाई दे रहा था।